आज के समय सरकारी नौकरी या गवर्नमेंट जॉब हर किसी की पहली पसंद बन गयी है। लोगों की पहली पसंद हो भी क्यों न क्योकि Sarkari Naukari में सिर्फ पैसों के साथ ही साथ और भी बहुत सारी सुविधाएँ प्राप्त होती हैं। सरकारी नौकरी में सुरक्षा होती है नौकरी जाने का खतरा बहुत कम होता है और भविष्य को देखते हुए सारी सुविधाएँ भी सरकार के द्वारा दी जाती हैं। इसी कारण आपको समाज में हर दूसरा शख्स Government Job की तैयारी करते दिख जायेगा। लेकिन इन सब लोगों में से सिर्फ कुछ ही सफल होते हैं। आपको बता दें कि गवर्नमेंट जॉब के लिए बहुत ही धैर्य की आवश्यकता होती है। सरकारी नौकरी पाना कठिन होता है लेकिन असंभव नहीं होता है। आज के अपने इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको ये बताएंगे कि सरकारी नौकरी कैसे पाएं।
sarkari naukri ke liye kya karna hai
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) Goverment Jobs
सरकारी नौकरी हर किसी को नहीं मिलती लेकिन सरकारी नौकरी के लिए कोई भी तैयारी कर सकता है। आपकी शैक्षणिक योग्यता कुछ भी आप उसके अनुसार Govt Job के लिए तैयारी कर सकते हैं। आप दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि कुछ भी पास हों आप सरकारी नौकरी के पात्र होंगे। लेकिन आपकी शिक्षा के अनुसार आपका पे स्केल अलग-अलग हो सकता है। उम्मीदवारों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली नौकरी सेना-बल, बैंक, टीचर, सिविल सेवा, प्रोफेसर आदि हैं। लेकिन उम्मीदवार इनके अतिरिक्त भी अन्य सरकारी नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं।चलिए आज के इस लेख में हम ये भी जान लेते है की आपकी योग्यता के आधार पर आप किस-किस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
![]() |
| sarkari job ke liye kya karna padta hai |
10 वीं पास सरकारी नौकरी
हमारे देश में सभी की योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी हैं। तो चलिए अब हम 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए जानते हैं कि वे किन-किन नौकरियों के आवेदन के योग्य हैं। अगर आपने दसवीं के साथ-साथ आईटीआई (ITI) भी किया है तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।
BSF Border Security Force सीमा सुरक्षा बल
Police Officer पुलिस विभाग में
SSC Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग
Railway रेलवे में
12 वीं पास सरकारी नौकरी
जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 12 उत्तीर्ण कर लिया है तथा वे अब Sarkari Naukari की तलाश में हैं तो वे नीचे दी गयी कुछ प्रमुख भर्तियों के लिए देख सकते है और उनके मुताबिक तैयारी शुरू कर सकते हैं। हालाँकि, सरकारी नौकरी लेना बहुत छोटी बात नहीं है, अपितु कोई बड़ी बात भी नहीं है। अतः इसके लिए आपको इनके अनुरूप तैयारी भी करनी होगी। कुछ प्रमुख भर्तियाँ
NDA / सुरक्षा बल में (Indian Army, Indian Navy, Indian Coast Guard,Protective services etc)
Police Force पुलिस बल
Fireman Forceफायर मैन
SSC Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग
Railway रेलवे में
स्नातक और परा-स्नातक के लिए
वैसे तो भारत में सभी के लिए सरकारी नौकरी आती हैं लेकिन अगर आप स्नातक या परा-स्नातक है तो आपके बहुत सारे अवसर हैं सरकारी नौकरी प्राप्त करने के। चलिए देखते हैं कुछ प्रमुख भर्तियों के बारे में
UPSC यूपीएससी
IASआईएएस
IPSआईपीएस
IFSआईएफएस
Bank Job बैंक में
CDS / सुरक्षा बलों में
Teacher टीचर / प्रोफेसर के लिए
Police Force पुलिस बल
SSC एसएससी में
Railway रेलवे में
उम्मीदवार जो वास्तव में सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने में रुचि रखते हैं, उन्हें निम्न बातों को अवश्य ही ध्यान में रखना चाहिए।
केंद्र सरकार के विभागों में पाएं जॉब (Jobs in central govt)
राज्य सरकार के विभागों में पाएं जॉब (Jobs in State govt)
आपको अगर राज्य सरकार के विभागों में जॉब करनी है तो आपको upsssc के ज़रिये परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा देने के बाद आप लिपिक , कनिष्ठ लिपिक , लेखपाल , पटवारी , अमीन, आशुलिपिक जैसे पदों पर आसीन हो सकते हैं।
SSC Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग
CGL Graduate Level Exam कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा
CHSL Combined Higher Secondary Level Exam संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा
JE Junior Engineer
CAPF Central Armed Police Forces
CISF Central Industrial Security Force
Commercial Tax Officer कमर्शियल टेक्स ऑफिसर
Food Inspector फ़ूड इंस्पेक्टर
Income Tax Department इनकम टेक्स ऑफिसर

सरकारी नौकरी प्राप्त करनें के उपाय 18 Tips
Sarkari Job Ke Liye Kya Karna Padta Hai
सरकार द्वारा विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां निकाली जाती है, अतः अभ्यर्थी को आनें वाली सभी रिक्तियों का ध्यान रखना चाहिए और उस के अनुरूप आवश्यक तैयारी करनी चाहिए, सरकारी नौकरी प्राप्त करनें हेतु परीक्षा से सम्बंधित मुख्य विषय गणित, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन आदि है, जो लगभग सभी लिखित परीक्षाओं में पूछें जाते है, इसलिए इन सभी विषयों की तैयारी अच्छी तरह से करना आवश्यक है |
1. अपना Interst पता करे – Figure Out Particular Job In Government Sector :
आज जिस तरह से सरकारी नौकरी के लिए लोग अपना सबकुछ दाव लगाने के लिए तैयार है, यही उनकी असफलता का कारण है. कोई भी सरकारी जॉब की News आई आपने उस पोस्ट के लिए अप्लाई कर दिया, यह सोचे बगैर की वह किस टाइप की जॉब है. ऐसे में आप फॉर्म तो भर देते है लेकिन आपके अंदर से उस जॉब को पाने के लिए कुछ खास Interst नहीं आता जिस कारण आप उस जॉब को पास करने में फ़ैल हो जाते है.
आपको अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो पहले यह Figure out कर ले की आप government sector के किस particular field में काम करना चाहते है. इससे आपको यह भी फायदा होगा की जब आपको जॉब मिल जाएगी तो आप पूरी ज़िन्दगी उस जॉब को एन्जॉय कर सकोगे. अन्यथा बिना आपके Interst से Related जॉब करने में आपको पैसा और जॉब सिक्युरिटी तो मिलेगी लेकिन आप हमेशा असंतुष्ट ही रहोगे.
इसलिए पहले खुद को अच्छी तरह से जान ले और फिर देखे की आप कौन सी सरकारी जॉब करना चाहते है. आज Bank , Post-Office, Defence, Group C, SSC, Forest Department, Hospitals, Teachers, Police और ऐसे ही बहुत से डिपार्टमेंट है जिनमे आप जॉब कर सकते है.
2. करियर के प्रति जूनून रखे – Be Passionate About Career:
सरकारी जॉब पाने के लिए आपके अंदर जूनून होना चहिये क्योंकि अगर यह आपके अंदर नहीं है तो आप यह जॉब नहीं पा सकते. अगर आप पुलिस की नौकरी करना चाहते है तो आपके अंदर इसका क्रेज होना चाहिए.
इसे पाने के लिए आपको जो भी कुछ करना पड़े उसके लिए तैयार रहना चहिये. आप पुलिस की जॉब पाने के लिए क्या करोगे, कैसे दौड़ में आगे आओगे, कैसे अपना फिजिकल बेस्ट दोगे, मेडिकल कैसे सही करोगे, फाइनल एग्जाम को कैसे क्रेक करोगे.
इन सबका आंसर आपके पास होना चाहिए. सिर्फ दुसरो की देखा देखी में अगर आप पुलिस की या कोई भी नौकरी के लिए आवेदन करोगे तो आप कामयाब कभी नहीं हो सकते.
जब तक आपके अंदर से यह नहीं आये की मुझे यह सरकारी जॉब चाहिए तो चहिये, ऐसा जूनून जब आपके अंदर आएगा तो आपके अंदर से खुद ही वह एनर्जी आने लगेगी जो आपको सरकरी जॉब दिलाने में हेल्प करेगी.
3. अपना Desire बनाये – Make A Desire:
यह टिप्स आपको थोडा अटपटा लगे और आप सोच रहे होंगे की यह क्या लिख दिया. सरकरी जॉब का डिजायर से क्या कनेक्शन. तो मेरा जवाब है कनेक्शन है. आपको अगर यह जॉब चाहिए तो आपके अंदर इसे पाने का डिजायर होना ही चाहिए. बिना डिजायर के आपको सक्सेस बस तुक्के में मिलेगी. Desire का मतलब होता है की मुझे बस यह पाना है तो पाना है.
जैसे कभी आप भूखे होंगे तो उस समय आपका डिजायर होता है की मुझे कुछ खाना है. जब आप सोचते हो तो आप उसे पाने के लिए पूरी कोशिश करने लग जाते हो. आप जिस भी नौकरी को पाना चाहते है तो उसे अपने माइंड में सोचते रहे और जब आप उसे पा लेंगे तो उस moment को फील करे.
यह सोच आपको अपनी जॉब के करीब ले जाएगी. डिजायर का फायदा यह होता है की जब आप अपने लक्ष्य से भटकने लग जाते है तो यह Desire आपको Inspire करता है और आपको भटकने नहीं देता.
इसलिए अपनी सरकारी जॉब का Desire बनाना शुरू कर दे. कुछ ही समय बाद आपका यह Desire पूरा हो जायेगा क्योंकि इस दुनिया में जो भी बड़े काम हुए है उसके पीछे एक बड़ा Desire ही था.
4. धैर्य बनाये रखें - Be Patient
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि सरकारी नौकरी बहुत ही धैर्य वाली नौकरी है, अतः उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए धैर्य रखना आवश्यक है। उदाहरण के लिए हमारे सामने बहुत से आईएएस/पीसीएस अधिकारी हैम जिन्होंने सालों की मेहनत के बाद सफलता को हासिल किया है अतः इस बात से सिद्ध होता है कि धर्य रखना बहुत आवश्यक है।
5. पूरी तैयारी करे – Prepare Yourself In Advance :
Government Job पाने के लिए आपको अपनी पूरी तैयारी करनी चहिये. कोई अगर I.A.S ऑफिसर बनना चाहता है तो उसको उसे पाने के लिए जो भी Effort करने है उसके लिए तैयार होना चाहिए. अगर आपको इसके लिए 10 घंटे पढाई करनी है तो इसके लिए पहले से तैयार रहे.
आपको कितना पढना है, क्या पढना है, कौन सी बुक आपको हेल्प करेगी, कहाँ से चीजे आपको पूछी जा सकती है. इन सवालों के जवाब आपको पता होने चाहिए.
आज अधिकतर लोग जॉब की अच्छी तरीके से तैयारी करते नहीं है और फिर किस्मत पर सारा दोष डाल देते है. खुद यह नहीं देखते की आपने कितनी तैयारी करी थी. आप अगर चाहो तो कुछ भी हासिल कर सकते हो पर उसके लिए सही दिशा में सही तैयारी करनी होती है. बिना तैयारी के आप जॉब को हासिल नहीं कर सकते.
किसी जॉब के लिए 100 लोग जब आवेदन करते है तब उनमे से 10 लोग ही सही ढंग से उसकी तैयारी करते है तभी सिर्फ उन दस लोगो को उस job में Success मिलती है. इसलिए अपनी तैयारी को जोरदार रखे और सही समय पर अपना दम दिखाए.
6. सफल लोगो से सीख ले – Learn To Successfull People :
अगर आप जिस भी Government Job की तैयारी कर रहे है, उस जॉब में जो भी व्यक्ति सफल हुआ हो उससे सीख ले. आपके आसपास कोई भी व्यक्ति माना बैंक की नौकरी पाने में सफल हो गया तो उस इन्सान से सीखे की वह कैसे सफल हुआ. उस व्यक्ति ने ऐसा क्या करा जो उसको सक्सेस मिली और अगर आप भी उन फंडो को आजमाते है तो आपकी भी किस्मत चमक सकती है.
इन लोगो से सीखने की कोशिश करे, ऐसे आपको कई लोग मिल जायेंगे. साथ ही उन लोगो से भी सीखे जो अपनी लाइफ में खुद के बल पर बहुत सफल हुआ हो. ऐसे लोगो के साथ रहकर आपको सफलता पाने के टिप्स मिल ही जायेंगे. इन लोगो से आपको जो भी सीखने को मिलता है उसे अपनी लाइफ में आजमाए और फिर उसी तरह से खुद को बनाने की सोचे. जब आप सीखोगे तो आपमें निखार आएगा.
7. अपनी सोच सही रखे – Think Good:
Government Job में सफल होना खेल है. अगर आपको विश्वास नहीं होता तो उनसे यह पूछ ले जो Government Job में सफल हुआ है. अगर वह सफल हो सकते है तो आप क्यों नहीं.
एक इन्सान अगर किसी भी काम को कर रहा है तो आप भी उस काम को खेल खेल में कर सकते हो. कोई चीज अगर नामुमकिन हो तो उस चोज को पाना हम मुश्किल कह सकते है लेकिन जिसके example हमारे सामने हो वह तो आप भी कर ही सकते हो.
आपको आर्मी में जाना है और कोशिश करने के बाद आप कहते हो की शायद यह नौकरी आपके किस्मत में नहीं. क्या आप ऐसा करके खुद को कम नहीं आँक रहे. क्या जितने में लोग आर्मी में है वह दुसरे ग्रह से आये है क्या या वह आपसे अलग है. नहीं बिलकुल नहीं, वह भी आपके तरह ही इन्सान है. लेकिन आप दोनों में अंतर है सोच का, एक की सोच सही डायरेक्शन में है और एक की नहीं.
आप अपनी सोच का दायरा बढ़ाये और उसे सही ट्रैक पर ले जाये. जब आप यह मान लोगे की Government Job पाना मेरे लिए आसान है तब आप यह जॉब पा ही लोगे. आपके लिए फिर इस जॉब को पाना कोई कठिन बात नहीं होगी.
8. तार्किक और रीजनिंग में बनाये खुद को योग्य – Logical And Analytical Ability:
यह एक बहुत बड़ा fact है की किसी भी government related jobs के exam में तार्किक और रीजनिंग के question पूछे ही जाते है. हर तरह की सरकारी जॉब में analytical और numerical reasoning का आना आम बात है. इसलिए, आपको इन स्किल को अपने अंदर रोज develop करना चाहिये. Reasoning से रिलेटेड हर questions की आप अच्छी तरीके से तैयारी करे और प्रैक्टिस करते रहे.
इसके अलावा एग्जाम में आपके पास बहुत कम Time होता है और इस समय में रीजनिंग और मैथ के questions को कर पाना थोडा कठिन हो जाता है. इसलिए खुद को time management में बढ़िया करे. घर में बैठकर हर दिन एक निश्चित टाइम रखकर इन प्रश्नों की प्रैक्टिस करते रहे. इस तरह जब आप रीजनिंग की तैयारी और practice करोगे तो आपके लिए एग्जाम में आसानी हो जायेगी.
9. अच्छी कम्युनिकेशन स्किल बनाये – Good Communication Skills:
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल का होना हर इन्सान के लिए बहुत जरुरी है, और जब बात हो सरकारी नौकरी की तब तो बोलचाल की अच्छी नॉलेज का होना जरुरी हो जाता है. ऐसे लोगो को Basic English जरुर आनी चाहिए.
अगर आप English में conversation करते हो तो आपको इसका दोगुना फायदा मिलता है. good English skills आपको दूसरो से बात करने में कॉन्फिडेंस तो देती ही है साथ में यह आपको logical and reasoning questions में भी हेल्प करती है.
अधिकतर पेपर्स में सारे प्रश्न इंग्लिश में ही आते है और जब आपकी English अच्छी है तो आपको इन सवालों को समझना आसान हो जाता है. जिससे आप प्रश्नों को अच्छे तरीके से कर सकते हो. इसके अलावा जब आप preliminary tests and exams को पास कर देते हो तो आपकी selection process में second stage इंटरव्यू का होता है.
Interview के समय इंग्लिश आना बहुत जरुरी हो जाता है. आपको पूरी इंग्लिश ना भी आये तो चलेगा लेकिन इंग्लिश में बातचीत करने का basic conversation Knowledge आपको होना चाहिए.
इसके अलावा group discussions में भी कई candidate interviewers को impress करने के लिए English में ही discussion करते है. इसलिए खुद में अंग्रेजी का ज्ञान बढाए और खुद को एग्जाम के लिए पूरी तरह से तैयार रखे.
10. अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाएं – Expand Your General Knowledge:
अगर आप जॉब के लिए कोशिश कर रहे हो तो आपका जनरल नॉलेज बहुत अच्छा होना चाहिए. जनरल नॉलेज का अच्छा होना आपको कॉन्फिडेंस तो देगा ही साथ में आपको अपनी जॉब को पाने में हेल्प भी करेगा. इसके लिए जरुरी है की आप रोजाना newspaper पढ़े. बहुत सी news sites है जहाँ से आप historical and current affairs की knowledge ले सकते हो.
इसके अतिरिक्त आप science, politics, economy, social life से Related national and international affairs को जाने और उन्हें हमेशा नोट करते रहे. आप ऐसे लोगो के नाम याद रखे जो बहुत फेमस है, साथ ही ऐतिहासिक तारीख और इससे सम्बन्धित जानकरी भी याद कर ले. यह important step आपको government job exams की तैयारी में बहुत काम आएगा.
इस तरह से आपका जनरल नॉलेज बेहतर होने पर आपकी एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छी तरीके से हो जायेगी जो आपको जॉब पाने में काफी हेल्प दिला देगा. जनरल नॉलेज बेहतर होने पर आपकी सोशल नॉलेज काफी अच्छी हो जाती है जो आपको दुसरो से कुछ खास बना देती है. जनरल नॉलेज हर किसी के पास नहीं होती अगर यह आपके पास है तो आप उन लोगो से काफी बेहतर स्थिति में हो.
यह थे वह important step जिनसे आप government job exams को आसानी से prepar कर सकते हो. अधिकतर लोग इन एग्जाम में इसलिए फ़ैल हो जाते है क्योंकि वे logical और analytical reasoning, general knowledge और current affairs में कमजोर होते है.
Finally Friends, मैं आपसे यही कहूँगा की इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन जैसी चीज नहीं होती. जो आप कल्पना कर सकते है वह आप Reality में कर सकते है. इसके लिए जरुरी है की आप Aware रहे.
जो भी आप पाना चाहते है उसे पाने के लिए कदम बढाये. आपका जो लक्ष्य है उसे पाने के लिए अपना 100% दे. इस तरह से जब आप Government Job की तैयारी करोगे तो आपको इसे हासिल करने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी.
बड़ी बात यह है की अगर आप सोचते है की आप Government Job पा लोगे तो आप इसे हासिल कर लोगे, लेकिन अगर आपमें इसे पाने के लिए थोडा सा भी खुद पर शक है तो इसे पाना आपके लिए कठिन हो जाएगा.
इसलिए खुद को सही दिशा में आगे बढाए और इस जॉब को पाने के लिए अपनी ज़िन्दगी की पूरी ताकत लगा दे. अगर अपनी पूरी Force के साथ आप कोशिश करोगे तो यह आपको आसानी से मिल जाएगा. मैं सुरेन्द्र महरा आपके बेहतर भविष्य के लिए आपको शुभकामना देता हूँ.
11. आवेदन पत्र ध्यान से भरे - Fill the application form carefully
सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए एक आवेदन पत्र भरना होता है, इस फॉर्म को सावधानी से भरना चाहिए, क्योंकि एक मामूली गलती के परिणामस्वरूप आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है, यदि आवेदन फार्म भरनें में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो किसी ऐसे व्यक्ति की सहायता लेनी चाहिए, जिन्हें फॉर्म भरनें का अनुभव प्राप्त हो |
12. नियमानुसार तैयारी करें - Prepare According To Exam
सरकारी परीक्षाओं को पास करने के लिए एक आवश्यक रूपरेखा तैयार करनी आवश्यक है। तो उस दिशा में अपने प्रयासों के लिए ध्यान केंद्रित करें। इसके लिए विभिन्न प्रकाशकों द्वारा सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए प्रकाशत पुस्तकों के माध्यम से नियमानुसार तैयारी करें। “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान।” ये दोहा इस बात को सही सिद्ध करता है कि नियमित अभ्यास से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
13. नोटिफिकेशन के लिए एक नजर रखें - Keep an eye out for Notifications
अगर आप वाकई में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आपकी एक नज़र आने वाली सभी सरकारी भर्तियों पर रहे। इसके लिए आप रोज़गार पत्र देख सकते हैं, सोशल मिडिया के माध्यम से या किसी भी अन्य वेबसाइट जैसे कि हमारी वेबसाइट https://bharatnewszone0.blogspot.com/ के माध्यम से होने वाली सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
14. परीक्षा की तैयारी कैसे करें - How to prepare for the exam
पूरे वर्ष केंद्र सरकार या राज्य सरकार विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया कराती रहती है अतः उम्मीदवार को आने वाली सभी रिक्तियों का ध्यान रखना चाहिए और उस के अनुरूप आवश्यक तैयारी करनी चाहिए।जैसे-जैसे परीक्षा का समय समीप आता जाता है तो उम्मीदवार को ये समझ नहीं आता कि परीक्षा की तैयारी कहाँ से और कैसे करें कि उन्हें सफलता मिल सके। तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सरकारी परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें।
15. कैसे और कहाँ से करें शुरुआत - How and where to start
उम्मीदवार को परीक्षा के लिए पहले से ही धीरे-धीरे आवश्यक तैयारी करना शुरू कर देना चाहिए ताकि अंतिम समय में आपको सिर्फ दोहराना पड़े न की पूरा-पूरा पढ़ना पड़े। तैयारी करते समय कुछ ऐसे प्रश्न भी मिल सकते है कि जिनका हल आप न निकाल पा रहे हों तो इसके लिए आप किसी की मदद भी ले सकते हैं या किसी अच्छे कोचिंग-इंस्टिट्यूट की मदद भी ले सकते हैं। आज के समय में आप इंटरनेट के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं, यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं।
16. रोजाना अखबार पढ़ें - Read Newspaper Daily
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना अखबार पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्यों कि इससे आपके कर्रेंट अफेयर का ज्ञान बढ़ता है। अगर आप अंग्रेजी अखबार पढ़ते हैं तो कर्रेंट अफेयर के साथ ही साथ आपको अंग्रेजी के कुछ नए शब्द भी सीखने को मिलेंगे।
17. परीक्षा में आने वाले विषयों की जानकारी - Knowledge of Topics Appearing In The Exam
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है कि पूछे गए प्रश्न किस-किस सब्जेक्ट पर आधारित होते हैं। सामान्यतः पूछे जाने वाले विषयों में गणित, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन/ज्ञान शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विषय, भर्ती परीक्षा के अनुसार भिन्न-भिन्न होते हैं, इसकी जानकारी के लिए आपको भर्ती की नोटिफिकेशन को पढ़ना आवश्यक होता है।
18. क्या पढ़ें - What To Read
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सरकारी परीक्षा के लिए मुख्य आवश्यक विषय गणित, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन/ज्ञान आदि है। तो चलिए अब हम इन विषयों के कुछ आवश्यक टॉपिक्स के बारे में जान लेते हैं कि किसको हमे पढ़ना है।
गणित
स्पष्टीकरण, लाभ-हानि, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, समय-दूरी, ब्याज, नंबर सीरीज, नंबर सिस्टम, कार्य और समय, मिश्रण, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, आदि।
अंग्रेजी
समझबूझ कर पढ़ना(Reading Comprehension), खाली जगह भरें(A mix of grammar and vocabulary), वर्तनी(Spellings), वाक्यांश या मुहावरे(Phrase or Idiom), एक शब्द(One Word Substitution), वाक्य सुधार(Phrase Replacement/ Sentence Correction), गलती पहचान(Error Spotting), आदि।
सामान्य अध्ययन
सामान्य ज्ञान, वर्तमान मामलों, खेल, समाचार, पुस्तकें और लेखक, महत्वपूर्ण तिथियाँ, योजनाएं, विभागों में लोगो की जानकारी, आदि।
सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग(General Intelligence & Reasoning)- वर्गीकरण, समानता(Analogy), Coding Decoding, उलझन(Puzzle), मैट्रिक्स, Word formation, diagram, दिशा और दूरी, रक्त संबंध, Missing Number, Series, आदि।








आपने बहुत ही सटीक जानकारी दी है इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। सरकारी जॉब की अपडेट अब Sarkari Rikti पर भी उपलब्ध
जवाब देंहटाएं